बिहार : रोहतास जिला के नासरीगंज प्रखंड के परसियां पंचायत में नाराज ग्रामीणों ने सड़क में खतरनाक गड्डों को लेकर बीडीओ से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा।
जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि रोड में खतरानक गड्डो के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। जिसपर सरकार ध्यान नहीं देती है और ग्रामीण इलाकों से नजर फेर लेती है. यंहा की व्यवस्था काफी लचर हो गई है
जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि छठ पर्व तक यदि सड़कके गड्ढों को ठीक नहीं किया जाता है ,तब ग्रामीण आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।