गिद्धौर (धनन्जय कुमार 'आमोद) Edited by- Abhishek :-
थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धौर जमुई बाईपास सड़क पर महुली मोड़ के समीप दो बाइक सवार के आमने सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, झाझा के दीघरा गांव निवासी सहदेव यादव के पुत्र पवन कुमार यादव एवं सिधू यादव के पुत्र सुमन कुमार अपने निजी कार्य को लेकर गिद्धौर - जमुई मुख्य राजमार्ग से जिला मुख्यालय जा रहे थे। इसी दौरान उक्त सड़क पर महुली मोड़ के निकट विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार द्वारा दीघरा निवासी पवन एवं सुमन के बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
इसके पश्चात तुरन्त ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक अस्पताल लाया गया जहां कर्मियों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। फिलहाल घायलों की स्थिति सामान्य है।