18 OCT 2019
पटना के अंटा घाट से सटे झुग्गी झोपड़ियों में बसे दलितों के बीच पटना वीमेंस ट्रेनिंग काॅलेज की छात्राओं ने आज अपनी प्राचार्या और शिक्षकों के साथ राहत सामग्री का वितरण किया। लोगों को चू़डा-गुड़, बिस्कुट, मूढी और कपड़ा बांटा गया। वीमेंस ट्रेनिंग काॅलेज की प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहाँ ने कहा कि बाढ पीड़ित लोगों की यथासंभव मदद करना हम सब की नैतिक जिम्मेवारी है।
राहत सामग्री वितरण के दौरान काॅलेज की प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहाँ के साथ कॉलेज के सभी शिक्षक और बहुत सारी छात्राएं मौजूद थी.