Breaking News

6/recent/ticker-posts

पटना : रावण दहन कार्यक्रम में भाजपा नेताओं गैर-मौजूदगी पर अब तेजस्वी ने भी नीतीश कुमार पर कसा तंज



पटना में रावण दहन कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के साथ भाजपा नेताओं के नहीं उपस्थित रहने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। आये दिन कोई न कोई नेता नीतीश कुमार पर तंज कसते नज़र आते हैं। ताज़ा बयान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के खिलाफ दिया है, और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि एनडीए में लोग उनकी  इज़्ज़त और सम्मान करते हैं, अब बीजेपी के लोग ही उनको जलाने और वध करने की बात कर रहे हैं, और नीतीश कुमार की इतनी बेइज्जती सह रहे हैं, आये दिन उल-जलूल बयानबाजी कर रहे हैं, इसपर नीतीश कुमार जी क्या कहेंगे ?

तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन में नीतीश  कुमार की इतनी किरकिरी हो रही हैं, फिर भी नीतीश कुमार इस बेइज्जती को सह रहे हैं, क्योकि उन्हें कुर्सी से प्यार हैं। सृजन घोटाला, बालिका गृह मामले का इनकी ना कोई विचारधारा है, ना कोई नीति हैं, ना ही कोई सिद्धांत है, और कहते हैं कि चेहरे में इतना दम हैं कि चुनाव जीत जायेंगे,  तो मेरा यही कहना हैं कि नीतीश जी आपको अपने काम पर इतना ही भरोसा है, तो अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं। बाढ़ में लोगों को परेशान छोड़कर उन्होंने रावण दहन को प्राथमिकता देकर आगामी चुनाव में अपनी हार सुनिश्चित कर ली हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के कारण ही बाढ़ में लोगों को इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ा।  सरकार अगर संवेदनशील होती तो पटना की बाढ़ में इतनी बुरी स्थिति नहीं होती।