पटना [अनूप नारायण] :
डॉ राणा एस पी सिंह को लायंस क्लब इन्टरनेशनल के द्वारा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे की उपस्थिति में गवर्नर एस के पांडे के द्वारा एक वर्ष में 250 स्वास्थ्य जांच शिविर लायंस क्लब के विभिन्न संस्थानों में करने के लिए सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो डाॅ राणा 20 वर्षों से विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ जांच शिविर लगाते रहे हैं। डॉ राणा की पत्नी लायन रीता सिंह नारी सशक्तिकरण और बेटी बचाओ अभियान में लगी हुई है। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने दंपत्ति को कहा कि आप दोनो समाज के लिए आदर्श हैं और आप दोनों ऐसे ही समाज के लिए काम करते रहें।दोनों दंपत्ति लायंस क्लब पाटलिपुत्र आस्था के सदस्य हैं।
Social Plugin