पटना [अनूप नारायण] :
पटना और आसपास के इलाकों में जलजमाव के बाद फैली महामारी को देखते हुए राज ट्रामा हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ विजय राज सिंह के नेतृत्व में ग्लोबल राज प्रोडक्शन के शैलेश कुमार सिंह, पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार सिंह बबलू, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, भारतीय विकास मिशन के ओम सिंह, अरनव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, मैथमेटिक्स क्लासेस, अदम्य आदिति गुरुकुल के गुरु डॉ. एम रहमान, मुन्ना जी, एलिट इंस्टिट्यूट पटना के अमरदीप झा गौतम, अंग्रेजी शिक्षक विपिन कुमार सिन्हा, समाजसेवी बीके सिंह, फिल्म अभिनेत्री वासेनार इंटरटेनमेंट की प्रमुख पाखी हेगड़े के सौजन्य से बैंक कॉलोनी गोला रोड ले नंबर वन तथा हर हर महादेव मंदिर चंदासी पटना-गया मुख्य मार्ग में अगले सप्ताह मेगा हेल्थ कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
पटना और आसपास के इलाकों में जलजमाव के बाद फैली महामारी को देखते हुए राज ट्रामा हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ विजय राज सिंह के नेतृत्व में ग्लोबल राज प्रोडक्शन के शैलेश कुमार सिंह, पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार सिंह बबलू, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, भारतीय विकास मिशन के ओम सिंह, अरनव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, मैथमेटिक्स क्लासेस, अदम्य आदिति गुरुकुल के गुरु डॉ. एम रहमान, मुन्ना जी, एलिट इंस्टिट्यूट पटना के अमरदीप झा गौतम, अंग्रेजी शिक्षक विपिन कुमार सिन्हा, समाजसेवी बीके सिंह, फिल्म अभिनेत्री वासेनार इंटरटेनमेंट की प्रमुख पाखी हेगड़े के सौजन्य से बैंक कॉलोनी गोला रोड ले नंबर वन तथा हर हर महादेव मंदिर चंदासी पटना-गया मुख्य मार्ग में अगले सप्ताह मेगा हेल्थ कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
समान विचारधारा वाले गैर वित्तीय संस्थान व समाजसेवी इस अभियान में शामिल होने हेतु आमंत्रित हैं। कार्यक्रम संयोजक भूषण कुमार सिंह बबलू ने बताया कि राजधानी पटना और आसपास के इलाके में जो हालात है उसको देखते हुए जल्द से जल्द लोगों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई तो महामारी फैल सकती है। फिल्म अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने इस अभियान को हर संभव सहायता देने की घोषणा की है। वे इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी। बिग गंगा चैनल के राजीव मिश्रा, अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, अनिल पाल, अभिनेत्री प्रियंका महाराज, अभिनेता शैलेश राणा, मां शांति इंटरटेनमेंट के रोहित राज यादव, भोजपुरी गीतकार पवन पांडे, समाजसेवी हरेन्द्र सिंह, नीतीश सिंह कछवाहा भी इस अभियान से जुड़े है।