दरौंदा विधानसभा उपचुनाव : प्रचार अभियान में उतरीं प्रत्याशी की पत्नी, देखने के लिए लोगों ने लगा दी भीड़ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

दरौंदा विधानसभा उपचुनाव : प्रचार अभियान में उतरीं प्रत्याशी की पत्नी, देखने के लिए लोगों ने लगा दी भीड़

पटना [अनूप नारायण] :
कटवार रुकुंडीपुर में महिला मतदाताओं ने जताया राजद उम्मीदवार उमेश सिंह के प्रति विश्वास. मतदाताओं ने कहा इस बार गुड़िया सिंह के खोईछा मे दे दिया है जीत का आशीर्वाद. दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी उमेश सिंह की पत्नी गुड़िया सिंह का सघन जनसंपर्क अभियान गुरुवार को भी जारी रहा. उन्होंने 20 से ज्यादा गांव में भ्रमण किया. तकीपुर, रुकुंडीपुर, कटवा जहां भी गई वहां महिलाएं और लड़कियां उन्हें देखने के लिए भीड़ लगा दी. उनका बहुरानी के रूप में स्वागत करती दिखी.
क्षेत्र में चर्चा है गुड़िया सिंह घर से बाहर निकली हैं इनके मान सम्मान का लोगों को खयाल रखना है. 21 अक्टूबर को चुनाव होने वाला है. यहां मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच है. दोनों दलों के सभी बड़े नेता दरौंदा में डेरा डाले है. इस बीच गुड़िया सिंह का देसी अंदाज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. महिला वोटरों के बीच उनका सरल व्यवहार चर्चा का विषय बना हुआ है. राजद के स्टार प्रचारक के तौर पर गुड़िया सिंह ने अपने पति के चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल रखी है.

Post Top Ad -