पटना [अनूप नारायण] :
पटना वासियों को बिस्कोमान ने छठ का तोहफा दिया है। 29 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक पटना के बिस्कोमान भवन के नीचे 20 काउंटर लगाकर छठ व्रतियों को कश्मीरी सेब ₹300 में 4 किलो गिफ्ट पैक में और उत्तम क्वालिटी का नारियल ₹25 प्रति पीस बेचे जाएंगे।
इस आशय की जानकारी बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने दी। श्री सिंह ने बताया कि कश्मीरी सेब और आंध्रा का जलदार नारियल उपलब्ध कराने हेतु निर्णय बिस्कोमान द्वारा इस वर्ष लिया है। पटना वासियों एवमं छठ व्रतियों से आग्रह है कि इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं।