ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

प्रेमिका ने रचाई शादी, तो प्रेमी ने किया जमुई स्टेशन पर हंगामा

बरहट (कुमार विश्वजीत सिंह) :-
गुरुवार को  जमुई स्टेशन पर शादी रचा कर अपने पति के साथ जा रही युवती अर्चना कुमारी उम्र 19 वर्ष पिता संजय साहू माता अनीता देवी ग्राम भीखनपुर थाना रूपौ जिला नवादा की रहने वाली महादेव सिमारिया जमुई में शादी कर अपने पति विकास साव उर्फ बिहारी उम्र 23 वर्ष पिता देवकी साव साकिन कोढवारिया थाना  चंद्रदीप जिला जमुई के साथ जमुई स्टेशन पर पहुंची तो पहले से घात लगाए सचिन युवक 19 नवादा जिले का रहने वाला ने युवती को रोका और साथ चलने को कहा, इसपर युवती ने जीआरपी थाना में पहुँच कर अपने पति के साथ जाने की गुहार लगाई।


मौके पर जीआरपी थानाअध्यक्ष एसके रजक और एसआई अशोक कुमार साव ने सभी पक्षों की रजामंदी पर युवती को अपने पति के साथ भेज दिया और प्रेमी से भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा ना हो इसके लिये  बॉन्ड पेपर बनवा कर प्रेमी को उसके पिता के हवाले कर दिया और प्रेमी ने उपस्थित सभी लोगों से माफी मांगी।