नवरात्रि के पावन अवसर पर मिलिये भोजपुरी की ‘लेडी सिंघम’ रानी चटर्जी से - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 3 October 2019

नवरात्रि के पावन अवसर पर मिलिये भोजपुरी की ‘लेडी सिंघम’ रानी चटर्जी से


मनोरंजन [अनूप नारायण] :
भोजपुरी की एक्‍शन क्‍वीन रानी चटर्जी के यूं तो आपने कई रूप देखें होंगे, मगर आज नवरात्रि के पावन अवसर पर उनका एक अनोखा और रोमांचित करने वाला अवतार सामने आया है। हम बात कर रहे हैं, उनके अपकमिंग फिल्‍म ‘लेडी सिंघम’ की। इसका फर्स्‍ट लुक आज आउट कर दिया गया है, जो काफी भव्‍य है। इसमें रानी लेडी कॉप की भूमिका में नजर आ रही हैं। फर्स्‍ट लुक में उनके तीन शेड्स नजर आये हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं। फिल्‍म में रानी के अलावा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर भी नजर आने वाले हैं। फिल्‍म के निर्माता सरला एस सरोगी व राहुल शर्मा और निर्देशक दिलीप गुलाटी हैं।

यह फिल्‍म इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है। उससे पहले आज एक समारोह में फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक आउट किया गया है। हालांकि रानी इससे दूर रहीं, क्‍योंकि बीते दिनों रानी एक रोड एक्‍सीडेंट में घायल हो गईं थी। जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। मगर अब वे अस्‍पताल से घर लौट आयी हैं। इस पर फिल्‍म के निर्माता और निर्देशक ने उनके जल्‍दी स्‍वस्‍थ होने की कामना की और कहा कि रानी एक बहादुर सोल हैं। वे इस फिल्‍म में भी एक दमदार लेडी कॉप की भूमिका में है, जिसकी एक झलक जल्‍द ही ट्रेलर में देखने को मिलेगा। रानी के अपोजिट इस फिल्‍म में युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता गौरव झा नजर आने वाले हैं। दोनों ने जमकर काम किया और उनकी केमेस्‍ट्री शानदार है। यह फिल्‍म में दर्शक बखूबी देख पायेंगे।

गौरतलब है कि निर्माण विकास प्रोडक्‍शसं के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘लेडी सिंघम’ में शक्ति कपूर, रानी चटर्जी, गौरव झा, अंशुमान राजपूत, सागर पांडे, रमजान, दिनेश शर्मा, सोनिया त्रिवेदी, शरद राज सिंह, आरती निगम, कौशलेंद्र माहेश्वरी, रविंद्र नाथ गुप्‍ता, दिनेश यादव और शिव श्रीवास्‍तव भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म में गीत – संगीत एस कुमार ने दिया है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी हेमंत श्रीवास्‍तव, आर्ट रविंद्र गुप्‍ता, एक्‍शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी पप्‍पू खन्‍ना का है।

Post Top Ad