जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ बीडीसी मतदान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ बीडीसी मतदान


24 OCT 2019

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच खंड विकास परिषद (बीडीसी) के चुनाव हो गए।बीडीसी चुनाव के लिए राज्य भर के पंचों और सरपंचों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।चुनाव सुबह नौ बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक जारी रहे और आज गुरुवार को ही तीन बजे मतगणना की जाएगी।

पांच अगस्त को जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद पहली बार प्रदेश में चुनाव कराए जा रहे हैं।मैदान में कुल 1,065 उम्मीदवार हैं। 310 मतदान केंद्रों पर मतदान के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा, “बीडीसी चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद हैं।”नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेका) और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) जैसे क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ कांग्रेस ने भी चुनावों का बहिष्कार किया है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पांच अगस्त के बाद से हिरासत में हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 50 पंचायत क्षेत्रों पर चुनाव लड़ रही है।

Post Top Ad -