बिहार में सिनेमा इंडस्ट्री का विकास ही है एकमात्र संकल्प : एक्टर अमित कश्यप - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019

बिहार में सिनेमा इंडस्ट्री का विकास ही है एकमात्र संकल्प : एक्टर अमित कश्यप


दलसिंहसराय/समस्तीपुर [अनूप नारायण] :
बिहार में सिनेमा उद्योग का विकास हमारे जीवन का एकमात्र उद्देश्य है और इसके लिए एकजुटता के साथ संकल्पित होकर बिहार के कलाकारों को प्रयास किये जाने की आवश्यकता है तभी हमसब सफल हो पायेंगें।ये बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह हिंदी,भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के चर्चित अभिनेता अमित कश्यप ने दलसिंहसराय के लहरिया बाजार स्थित मनोकामना मंदिर परिसर में एक निजी प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने के क्रम में गुरुवार को कही।अभिनेता ने कहा कि लाख प्रयास के बावजूद बिहार में सिनेमा इंडस्ट्री के विकास की स्थिति "दो दिन चले अढ़ाई कोस" वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है।

महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी अभिनय कर चुके चौहर,जट जटिन,लव यू दुल्हिन, सईयां ई रिक्शावाला, तीज आदि फिल्मों के अभिनेता अमित कश्यप के अनुसार बिहार में एक से बढ़कर एक लोकेशन की भरमार है बस उसे एक्सपोज करने की आवश्यकता है।उन्होंने पिछले दिनों बिहार सरकार के फ़िल्म निर्माण के लिए पच्चीस प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे पचास प्रतिशत तक करने की भी माँग की।मौके पर चरित्र अभिनेता रंजीत गुप्त, प्रतिष्ठान के संचालक उत्तम पांडे,सामाजसेवी आशा देवी, पिंकी सिंह आदि थे।बताते चलें कि आगामी 18 अक्टूबर को कश्यप अभिनीत पहली मैथिली फीचर फिल्म "लव यू दुल्हिन" पूरे भारतवर्ष में प्रदर्शित हो रही है।

Post Top Ad