जमुई डीटीओ रवि कुमार एवं एमवीआई राजीव कुमार के द्वारा भेदभाव पूर्ण तथा मनमाना तरीके से कार्रवाई के साथ -साथ विद्यालय के निदेशकों से अभद्र व्यवहार करने के खिलाफ जमुई जिले के प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन तथा इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन जमुई द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय व जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया गया।
जानकारी अनुसार, शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार, एमवीआइ राजीव कुमार एवं जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में कई प्रमुख जगहों पर स्कूली वाहनों की जांच की गई। इस दौरान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, मणिदीप अकादमी, टीआर नारायण सहित कई निजी विद्यालयों के 13 स्कूली वाहनों को जब्त किया गया था। इससे विद्यालय एवं अभिभावकों को अचानक बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा| जबकि जमुई के जिलाधिकारी से मिलकर सभी कागजात को पूर्ण कराने के लिए संघ के अधिकारियों ने 20 अक्टूबर तक का समय लिया था। और इन अधिकारियों ने डीएम के आदेश के खिलाफ समय सीमा से पूर्व ही गाड़ियों की धड़-पकड़ शुरू कर दी।
इसी को लेकर प्राइवेट विद्यालय के संचालक के पास विभाग के इस मनमानी के खिलाफ एसोसिएशन के ढाई सौ से भी अधिक विद्यालय संचालक, शिक्षक तथा गाड़ी चालक एक जुट होकर श्री कृष्ण स्टेडियम से कचहरी चौक होकर मार्च करते हुए समाहरणालय का घेराव कर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया और पकड़ी गई गाड़ियों को छोड़ने की भी मांग की।
इस दौरान संघ के अधिकारियों ने एडीएम से मुलाकात कर अपने मांग का ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद एडीएम ने कहा कि जिलाधिकारी के आने बाद उनकी मांगों पर निष्पक्ष विचार किया जाएगा।
संघ के सदस्यों व अधिकारियों ने डीटीओ व एमवीआई से भी मुलाकात कर अपनी बातों को रखा।
वहीं मीडियाकर्मी को डीटीओ ने बताया कि सरकारी आदेश उनके प्राथमिकता में है, परिवहन नियमों के उल्लंघन करने के उपरान्त ही वाहनों की जब्ती की गई।
इस विरोध मार्च में लक्ष्मण झा, मनोज सिन्हा, बी.अभिषेक, आशीष कुमार की विशेष सक्रियता देखी गई। इनके अलावे दोनों संगठनों के पदाधिकारी, विद्यालयों के निदेशक, सहित बड़ी संख्यां में शिक्षकगण व विद्यालय कर्मी मौजूद थे।