24 OCT 2019
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार दोपहर तक आए रुझानों से स्पष्ट हो रहा है कि यहां निर्दलीय व छोटी पार्टियां आश्चर्यजनक तरीके से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। अंतिम परिणाम स्पष्ट होने में हालांकि अभी कुछ समय और लगेगा। मगर कुछ हाई-प्रोफाइल सीटों के रुझान बड़े रोमांचक लग रहे हैं।हाई-प्रोफाइल विधायक प्रणति शिंदे सोलापुर सिटी सेंट्रल में 2,250 वोटों के अंतर से एक निर्दलीय महेश वी. कोठे से पीछे चल रही हैं।
वहीं बहुजन विकास अघाड़ी के क्षितिज एच. ठाकुर नाला सोपारा में अपने निकटतम शिवसेना प्रतिद्वंद्वी और पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिसकर्मी प्रदीप एच. शर्मा से 16,000 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।उनके पिता व मौजूदा विधायक हितेंद्र वी. ठाकुर शिवसेना के विजय जी. पाटील को 7,500 से अधिक मतों के अंतर से कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
औरंगाबाद पूर्व में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार अब्दुल गफ्फार सैयद भाजपा के अतुल एम. सेव को 43,000 से अधिक मतों के अंतर से टक्कर दे रहे हैं
एआईएमआईएम के मालेगांव सेंट्रल से उम्मीदवार एम. इस्माइल खालिक अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आसिफ आर. शेख से 26,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी अपने शिवसेना प्रतिद्वंद्वी विट्ठल लोकरे पर लगभग 30,000 मतों के अंतर से मानखुर्द-शिवाजीनगर (मुंबई) सीट से आगे चल रहे हैं।
क्रांतिकारी शेतकरी पार्टी के शंकरराव वाई. गडाख ने नेवासा में अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी बालासाहेब डी. मुर्कुट से लगभग 6,500 वोटों से आगे चल रहे हैं।इसके अलावा भी ऐसे काफी निर्दलीय व छोटी पार्टियों के नेता हैं, जो चुनावी रुझान में बड़े-बड़े दिग्गजों को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं।