दरौंदा विधानसभा उपचुनाव : लोगों को लुभा रहा राजद प्रत्याशी का चुनाव प्रचार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

दरौंदा विधानसभा उपचुनाव : लोगों को लुभा रहा राजद प्रत्याशी का चुनाव प्रचार

पटना [अनूप नारायण] :
दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी उमेश सिंह का अनूठा चुनाव प्रचार लोगों को लुभा रहा है. पत्नी गुड़िया सिंह के नेतृत्व में महिलाओं का जत्था जा रहा है गांव गांव तो नन्हे पुत्र बने हैं स्टार प्रचारक. जैसे-जैसे दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे राजद उम्मीदवार उमेश सिंह का चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ता जा रहा है. इनके समर्थन में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, आलोक मेहता, रामचंद्र पूर्वे, अवध बिहारी चौधरी, रणधीर सिंह, हिना साहेब, नेमतुल्लाह, मुद्रिका यादव, जितेंद्र कुमार राय, सत्यदेव सिंह, शिवशंकर यादव समेत कई वरीय राजद नेता क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं.
कल क्षेत्र में समर्थकों ने उमेश सिंह को केला और सेव से ताल से जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया. दूसरी तरफ पत्नी गुड़िया सिंह का घर से बाहर निकल कर लोगों से वोट मांगना भी चर्चा के केंद्र में है. महिलाओं का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. रुकुंडीपुर में जनसंपर्क अभियान के दौरान गुड़िया सिंह ने बताया कि इस बार की लड़ाई विकास बनाम विनाश की है. क्षेत्र के लोग एक ही परिवार के जनप्रतिनिधि से त्रस्त है. लोगों ने पहले विधायक और सांसद तक बना दिया पर क्षेत्र की सुध लेने की फुर्सत इन लोगों के पास नहीं.
उन्होंने अपने पति उमेश सिंह के लिए महज 8 महीने का आशीर्वाद देने की अपील क्षेत्र के लोगों से की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से महिला विधायक हुआ करती थी पर आज तक कभी महिलाओं से मिलने तक नहीं आई, अब सांसद हैं तो उनके पास फुर्सत नहीं. बिहार के सीवान जिले के दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी बनाए गए उमेश सिंह ने अपना सघन जनसंपर्क अभियान और तेज कर दिया है. 21 अक्टूबर को इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कांग्रेस, हम, वीआईपी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने संयुक्त रूप से राजद को यहां समर्थन दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 और 11 अक्टूबर को अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए दो दिवसीय कैंप भी यहां कर चुके हैं. उमेश सिंह के समर्थन में राजद के सभी वरीय नेता और कार्यकर्ता लगे हुए हैं. साथ ही साथ उनकी पत्नी गुड़िया सिंह भी महिलाओं के जत्थे के साथ गांव-गांव जाकर लोगों से वोट देन की अपील कर रही हैं.

Post Top Ad -