[पटना | अनूप नारायण] :
ग्लोबल राज प्रोडक्शन हाउस, अरनव मिडिया एंड इंटरटेनमेंट, पटना ग्रीन हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन, टैगोर एडुकॉन्स, एम सिविल सर्विसेज, शुक्रिया वशिष्ठ एवं मिलेनियम स्टार फाउंडेशन संयुक्त रूप से बाढ़ की विभीषिका के सामना कर रहे राजधानी पटना के निवासियों के मदद के लिए आगे आया है.
पटना के गोला रोड बैंक कॉलोनी रोड नंबर वन अवस्थित राज ट्रामा हॉस्पिटल में नि:शुल्क चिकित्सा की व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ पचास व्यक्तियों के रहने खाने की व्यवस्था की गई है पटना के बोरिंग रोड स्थित टैगोर एडुकॉन्स, रोटी रेस्टूरेंट के बगल में जो मित्र जलजमाव के कारण रहना चाहते हैं उनकी रहने की व्यवस्था की जा रही है. अदम्या आदिति गुरुकुल के संस्थापक डॉ एम रहमान और मुन्ना जी ने पीएमसीएच में प्रबंधन द्वारा जमा ढाई सौ यूनिट रक्त जरूरतमंदों को देने का फैसला लिया है. संकट की इस घड़ी में बड़े भाई डॉक्टर विजय राज सिंह, भूषण कुमार सिंह बबलू, शैलेश कुमार सिंह, गुरु डॉ. एम रहमान, मुन्ना जी, अनिल पाल, राकेश तिवारी समेत अपनी टीम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने आगे बढ़ कर मदद की पहल की है. हमारी टीम के पास 50 लोगों के रहने की व्यवस्था पटना के आशियाना नगर अभियंता कॉलोनी में शुक्रिया वशिष्ठ परिसर में भी है.
Help line no.: 9473421821
Help line no.: 9473421821