ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

बरहट : BJP कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित, चुनाव प्रभारी की हुई नियुक्ति

बरहट (कुमार विश्वजीत सिंह) :-
बरहट प्रखंड के गुगुलडीह शक्ति केन्द्र पर शक्ति केन्द्र के प्रभारी भाजपा नेता विरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई ।


बैठक में गुगलाडीह पंचायत के सभी बुथ पर बुथ अध्यक्ष के चुनाव हेतु सभी बुथ पर चुनाव प्रभारी की घोषणा की गई । बुथ संख्या 225 पर संजीव सिंह, 223बुथ पर नंदकिशोर शर्मा व,222 नम्वर बुथ पर परमानंद मण्डल, 224नम्वर बुथ पर गोवर्धन रविदास 221 पर ब्रह्मदेव पासवान को चुनाव प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया । बैठक में बरहट भाजपा मण्डल अध्यक्ष विनय कुमार पांडेय मौजूद थे।