गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
थाना क्षेत्र के पतसंडा गांव में मेला परिसर से एक बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है। बाइक चोरी के मामले को लेकर इस संबंध में खैरा थाना के जीत झिंगोय गांव निवासी मिंटू सिंह पिता जयनारायण सिंह ने थाने में आवेदन दे मामले को ले अपने बाइक चोरी का सनहा दर्ज कराया है।
अपने आवेदन में मिंटू सिंह ने कहा है कि अपनी बाइक से मेला देखने के लिये गिद्धौर आया तथा इसी दौरान अपनी बाइक न्यू भारत सर्कस के सामने खड़ी कर जहां पूर्व से भी कई गाड़ियां लगी थी, सर्कस देखने चला गया। जब मेला घूमने के पश्चात वहां पहुंचा तो बाइक गायब था।
इस घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना मेला में घूम रहे मेला प्रशासन को दिया लेकिन बाइक का पता नहीं चला। वहीं जब बाइक की कोई खोज खबर नही मिली तो इसकी लिखित सूचना गिद्धौर पुलिस प्रशासन को दे दी गयी। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बाइक बरामदगी को ले कानूनी करवाई की जा रही है।
इस घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना मेला में घूम रहे मेला प्रशासन को दिया लेकिन बाइक का पता नहीं चला। वहीं जब बाइक की कोई खोज खबर नही मिली तो इसकी लिखित सूचना गिद्धौर पुलिस प्रशासन को दे दी गयी। वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा बाइक बरामदगी को ले कानूनी करवाई की जा रही है।
साभार :- दैनिक भास्कर