19 OCT 2019
पटना के शरीफ़ काॅलोनी स्थित अलहेरा पब्लिक स्कूल में ASWF की ओर से निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में स्कूल के बच्चों और स्थानीय लोगों का निःशुल्क उपचार किया गया। और इलाज़ के बाद लगभग 400 सौ बच्चों को दवाइयां भी दी गई। जिसमें मलेरिया के 55 और डेंगु का 33 टेस्ट किया गया।
इस कैंप में डॉ मोहम्मद नसीम (child specialist), डॉ श्रवण कुमार, डॉ.रज़ा और डॉ करीम ने लोगों का उपचार किया। सभी डॉक्टर्स ने उपचार के साथ-साथ वर्तमान परिस्थिति में लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचने का लोगों को उपाय बताया।
स्कूल के डायरेक्टर मो.अनवर साहब ने डॉक्टर की टीम के साथ-साथ रेड क्राॅस सोसायटी और ASWF का निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाने के लिए आभार प्रकट किया।