【न्यूज़ डेस्क | gidhaur.com】 :-
गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यशाला आयोजित कर एएनएम को आपातकालीन मातृत्व एवं नवजात तत्परता अमानत के तहत कुशल प्रसव विधि से जुड़ी महत्वपूर्ण बिदुओं का प्रशिक्षण दिया गया।
केयर इंडिया के समन्वयक गुंजन चौधरी की देखरेख में मुख्य प्रशिक्षक निशिता निशु द्वारा प्रसव विधि के दौरान जच्चा-बच्चा की सुरक्षा व संरक्षण से जुड़े बातें बताई व अमानत के चतुर्थ मॉड्यूल से जुड़ी जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दी। प्रशिक्षण में नवजात शिशु के प्रसव उपरांत जीवन रक्षण से जुड़े आवश्यक सुझाव भी दिया गया।
इस मौके पर सहायक प्रशिक्षक एएनएम विभा कुमारी, सुनीता कुमारी, नर्स मंजू कुमारी, रेशमा पंडित, प्रीति प्रिया, रंजू कुमारी, ममता कुमारी, कंचन कुमारी, कुमारी मंजुला, प्रीति प्रिया मौजूद थीं।
साभार :- (दैनिक जागरण,जमुई)