【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-
आसमानी बारिश की बूंदों ने भले ही धरती की प्यास बुझा दी हो, पर ये बारिश गरीबों के असशियाने में आफत बनकर गिरी है। जिससे उनके आशियाने ध्वस्त हो गए हैं।
मामला गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कैराकादो गाँव का है जहां पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश का शिकार एक निम्नवर्गीय परिवार हुआ है। बारिश ने इनके जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।
मामला गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कैराकादो गाँव का है जहां पिछले 5 दिनों से लगातार बारिश का शिकार एक निम्नवर्गीय परिवार हुआ है। बारिश ने इनके जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।
जानकारी अनुसार, गिद्धौर के कैराकादो गाँव निवासी सुधीर यादव और उर्मिला देवी इस आपदा के शिकार हुए हैं। पीड़ित दमपत्तियों ने बताया कि घर ध्वस्त होने से खाने का सामान, कपड़े, व घरेलू सामान भी पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं। फिलहाल ये दंपत्ति बिन आशियाने के सरकारी मदद की आस ताक रहे हैं। पर फिलहाल इस घटना के तकरीबन 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी कोई भी तरह की मदद इन्हें नसीब नहीं हो पाई है।