गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
बीते दिनों से लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश से उलाई नदी अपने उफान पर है। लगातार हो रहे बारिश से बीते छः वर्षों के बाद
गिद्धौर के उलाय बियर, आंजन नदी, नागी- नकटी, कटहरा नदी इन सभी क्षेत्र के नदियों में जल स्तर में
गिद्धौर के उलाय बियर, आंजन नदी, नागी- नकटी, कटहरा नदी इन सभी क्षेत्र के नदियों में जल स्तर में
वृद्धि देखी जा रही है।
हालांकि नदियों में आये जलस्तर में अचानक वृद्धि से अबतक किसी भी क्षेत्र में बाढ़ के पानी से किसी भी तरह का अबतक नुकसान की सूचना नहीं है। फिलहाल नदियों के गोद पानी से भरने के बाद ये अपने अस्तित्व में वापस आने लगी हैं।