गिद्धौर : सपना बना स्वच्छ भारत मिशन, कन्या मध्य विद्यालय के सामने लगा गंदगी का ढेर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 2 सितंबर 2019

गिद्धौर : सपना बना स्वच्छ भारत मिशन, कन्या मध्य विद्यालय के सामने लगा गंदगी का ढेर


गिद्धौर [सुशांत] :

चंदेल राजवंशों की धरती रही गिद्धौर में स्वच्छ भारत अभियान गंदगी के बोझ तले दबकर रह गया है. यहाँ कन्या मध्य विद्यालय के सामने गंदगी का अम्बार लगा हुआ है. इस वजह से वहाँ से आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस गंदगी के ढेर से उठने वाली बदबू के कारण राहगीरों को अपना नाक ढंककर जाना पड़ता है.

बता दें कि इस रास्ते से बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है. विभिन्न दुकानदारों एवं समीप के मकानों से लोग कूड़ा-कचड़ा इसी जगह फेंक देते हैं. दुर्गन्ध की वजह से पूरे वातावरण में प्रदुषण फ़ैल रहा है. सर्वाधिक समस्या कन्या मध्य विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को होती है.

यह गंदगी कब महामारी का रूप धारण कर ले कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन जिम्मेदारों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. कचड़ा निस्तारण के लिए अब तक कोई विशेष कदम नहीं उठाया गया है.

Post Top Ad -