सोनो : प्रखंडस्तरीय जदयू संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 2 सितंबर 2019

सोनो : प्रखंडस्तरीय जदयू संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न

सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-

प्रखंड की सभी पंचायतों में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक व संगठन की चुनाव की गई है। जदयू संगठन चुनाव पर्यवेक्षक गजन यादव व पीठासीन पदाधिकारी दिवाकर मंडल ने बताया कि शंकर यादव को जदयू पंचायत अध्यक्ष सर्वसम्मति चुनाव किया गया। चुनाव में एक ही उम्मीदवार शंकर यादव ने ही नामंकन किया था। वहीं नवनिर्वाचित जदयू पंचायत अध्यक्ष शंकर यादव ने बताया कि पंचायत में जदयू संगठन को मजवूत करना उनकी पहली प्राथमिकता में है। 


पंचायत अध्यक्ष पद पर पिछले दस साल काम कर रहे हैं। सारेबाद पंचायत में यादव की गढ़ माना जाता है और शंकर यादव के सौजन्य से जदयू ने अपनी खास जनाधार बनाया है। जदयू पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को घर घर जाकर लोगों को समझना है और जदयू परिवार से लोगों जोड़ने की कार्य करेंगे। प्रखंड के सभी पंचायतों में नये चहरे व युवाओं की तहरीज दी गई है। नैयाडीह मे अलाउद्दीन अंसारी, चुरहैत मे मुंदिका रमानी ,केशोफरका मे कोशल किशोर , बाबुडीह मे धर्मेंद्र मंडल  ,बैलंवा में जानकी  यादव लोहा मे रमेश टुडू ढोढ़री मे दिनेश मंडल को जदयू पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस अवसर पर मुखिया अजय कुमार सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, प्रभु राम , विशाल कुमार सिंह, महेश्वर सिंह, गुरुदयाल यादव, मनोहर विश्कर्मा, धर्मेंद्र सिंह, निरंजन कुमार, फुलेश्वर यादव, मनोज कुमार यादव, बमबम बर्णवाल, कृष्णा सिंह,रधुनंदन यादव, बबलू यादव ,आदि सैकड़ों कार्यकताओ उपस्थित थे।
Input - (मदन शर्मा, सोनो)

Post Top Ad -