सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-
सही पोषण देश रोशन के संकल्प को पूर्ण उदेश्य से महिला पर्यवेक्षिका उमा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक की गई है। पूरे माह में चलने वाली इस पोषण अभियान को ग्रामीण स्तर बेहतर परिणाम आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा मिल सकती है।
बेहतर पोषण स्वस्थ समाज की नींव होती है।पोषण स्तर मे सुधार कर स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की परिकल्पना सकार की जा सकती है। आँगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा पोषण के प्रति जागरूकता लाया जा सकता है। ग्रामीण स्तर पर अधिक कुपोषित बच्चें व एनीमिया से ग्रसित महिलाएं मिलती हैं। आँगनवाड़ी केंद्र के आलावे गृह भ्रमण मे हाथ धुलाई, स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। महिलाओं की गर्भावस्था जाँच, पोषण देखभाल, समय पर स्तनपान, आहार लेनी चाहिए। कुपोषण के प्रभाव से ही आजकल बोनापन, कमजोरी, कम बजन की समस्या है जिसे पोषण अभियान से दूर की जा सकती है।
Input -(मदन शर्मा, सोनो)