पटना : गरीब असहाय की सेवा में जुटे हैं विवेक विश्वास, मानवता की पेश कर रहे मिसाल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 30 September 2019

पटना : गरीब असहाय की सेवा में जुटे हैं विवेक विश्वास, मानवता की पेश कर रहे मिसाल

पटना [अनूप नारायण] :
एक तरफ राजधानी पटना में विगत चार दिनों से लोग पानी से त्राहिमाम कर रहे हैं और अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा गुमनाम मसीहा भी है जो सड़क के किनारे 4 दिन से एक लावारिस व्यक्ति को न सिर्फ खाना खिलाता है बल्कि उसे पीएमसीएच हॉस्पिटल इलाज के लिए पहुंचाता है। हम बात कर रहे हैं विवेक विश्वास की।
भीषण बारिश से सड़क पर दिन गुजार रहे गरीब असहाय चार दिन से बोरिंग रोड पर तडप रहा था। मानवता को मिशाल पेश करते विवेक विश्वास पटना की सड़कों पर कभी भी कोई बीमार दिख जाता है तो उसे अस्पताल पहुचा कर उसकी सेवा करते है। ऐसे ही लोगो से इंसानियत जिंदा है। आज बोरिग रोड में जैसे ही सूचना मिली की एक लावारिस सुलभ शौचालय के पास तपड रहा है, तो जहाँ लोग घर से नही निकल रहे वहां विवेक कुमार उसकी स्थिति देखते हुए तुरंत अपने साथी विकाश कुमार के साथ पहुँच कर 102 एम्बुलेंस जो लवारिसों के लिए बिल्कुल फ्री है उससे पीएमसीएच पहुचाया।
जहाँ चिकित्सको ने उसे देख कर दवा दिया। दवा भी अस्पताल प्रशासन की ओर से मुफ्त में दिया गया। विवेक बताते है कि ऐसे लावारिस असहाय मरीजो के लिए पीएमसीएच मंदिर है जहाँ इनका इलाज होता है। इससे पहले भी विवेक कितनो को सड़क से उठा कर अस्पताल पहुचाए है।

Post Top Ad