गिद्धौर में 7 सितंबर को होगा किसान महा समामागम, मानधन पेंशन योजना की मिलेगी जानकारी

[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सा ग्रामीण विकास समिति के बिहार प्रभारी कुमार सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण लघु सीमांत किसानों को केंद्र सरकार के देखरेख में संचालित किसान मानधन पेंशन योजना पर चर्चा की गई। बताया गया कि इससे लाभान्वित करने को लेकर 7 सितंबर को गिद्धौर बाजार के घनश्याम स्थान रोड सेल कंप्लेंट भवन में एक दिवसीय किसान मानधन पेंशन योजना को लेकर जागरूकता से निशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में क्षेत्र के किसान आधार और बैंक पासबुक की लेकर योजना के तहत अपना पंजीकरण करा सरकार के योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकेंगें।

Promo

Header Ads