जमुई [सुशांत साईं सुन्दरम] :
स्नातक तृतीय खंड के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जमुई स्थित के. के. एम. कॉलेज के गेट पर एबीवीपी के नगर मंत्री राहुल सिंह और नगर सह मंत्री सत्यम के नेतृत्व में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया.
स्नातक तृतीय खंड के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जमुई स्थित के. के. एम. कॉलेज के गेट पर एबीवीपी के नगर मंत्री राहुल सिंह और नगर सह मंत्री सत्यम के नेतृत्व में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया.
इस दौरान एबीवीपी के नगर अध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि के. के. एम. कॉलेज में स्नातक तृतीय खंड के परिणाम में भारी गड़बड़ी हुई है. कई विषयों का परिणाम भी अभी तक नहीं आया है, जो विभाग की ओर से हो रही भारी अनियमितता को दर्शा रहा है.
वहीं एबीवीपी के विभाग संयोजक शैलेष भारद्वाज ने कहा कि इस तरह से रिजल्ट जारी कर तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए यूनिवर्सिटी को रिजल्ट में बार-बार गड़बड़ी कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने से बाज आने की चेतावनी दी. साथ ही यह भी कहा कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण इस तरह का गड़बड़ रिजल्ट प्रकाशित किया जा रहा है.
महाविद्यालय के कुछ कर्मचारियों का मकसद छात्र-छात्राओं का शोषण करना है. वही अंकित राणा और कुमार आदित्य ने कहा कि गणित विषय में स्नातक के छात्रों का रिजल्ट न पास बता रहा है, न फेल और ना ही पेंडिंग. कई छात्रों का अंक इतना कम है कि विश्वास ही नहीं हो रहा है कि कॉपी किस तरह से जाँच किया गया है. हमारी मांग है कि फिर से गणित विषय का कॉपी जाँचा जाए. इसमे साफ देखा जा सकता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन से बहुत बड़ी चूक हुई है. लेकिन हम रुकने वाले नहीं है. जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता हम संघर्ष जारी रखेंगे.
इस मौके पर प्रदेश कार्यकरणी सदस्य कुंदन यादव, मिथुन कुमार, सुभम चौहान, सिद्धांत सिन्हा, राजब्बर सिंह, रोहित कुमार, सौरव कुमार, सुभ्रांशु कुमार, सौरव कुमार, अभिनव राज, विवेक कुमार, रविरंजन मिश्रा, गुंजन साह, चंद्रेश्वर कुमार सहित एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे.