बरहट (कुमार विश्वजीत सिंह) :-
जमुई रेलवे स्टेशन पर एक चोर को यात्रियों के हल्ला करने पर जमुई जीआरपी ने खदेड़ कर पकड़ा, युवक की पहचान मनोज यादव उम्र 25 वर्ष पिता-भागो यादव,ग्राम-खैरी थाना -तेतरहट जिला- लखीसराय के रूप में हुई।
जीआरपी थानाध्यक्ष श्रीकांत रजक ने बताया कि सिंग्नल नहीं मिलने के कारण जयनगर सियालदह एक्सप्रेस जमुई स्टेशन पर रुकी थी,की स्लीपर कोच से अचानक हल्ला होने पर स्टेशन पर मौजूद जीआरपी ने एक युवक को खदेड़ कर पकड़ा, युवक को पकड़ने के दौरान जीआरपी के सिपाही बनारसी चौधरी को चोट भी लगी।
पर्स ट्रेन में यात्रा कर रहे मनीष कुमार पिता जगदीश कुमार,ग्राम-पचमेयक,थाना-उजियारपुर,जिला-समस्तीपुर के रहने वाले थे, जो कलकत्ता अपने परिवार के साथ जा रहे थे। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।