गिद्धौर में 7 को होगा शिक्षक सम्मान समारोह, 71 विद्यालयों के 300 शिक्षक होंगे सम्मानित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 4 सितंबर 2019

गिद्धौर में 7 को होगा शिक्षक सम्मान समारोह, 71 विद्यालयों के 300 शिक्षक होंगे सम्मानित


न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन जमुई के बैनर तले आगामी 7 सितम्बर को गिद्धौर स्थित टाउन हॉल में 'शिक्षक सम्मान समारोह' का आयोजन किया जायेगा।


इस समारोह में 71 प्राइवेट विद्यालयों में कार्यरत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 300 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इनके साथ विद्यालय के निदेशक भी सम्मानित होंगे।
इस समारोह में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्माइल अहमद एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत  संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके अलावे एसोसिएशन से जुड़े जिले के निजी विद्यालयों के निदेशक व शिक्षक, विभाग के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सहित कई गणमान्यों की उपस्थिति रहेगी।
उक्त संदर्भ में  एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण झा एवं सचिव अमर सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथियों द्वारा 7 सितम्बर को सुबह 11:00 बजे विद्यालय के शिक्षक व निदेशकों को सम्मानित कर उनका मान एवं हौसला बढ़ाया जाएगा। फिलहाल एसोसिएशन द्वारा इस आयोजन को लेकर तैयारियां जारी है।

Post Top Ad