गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया में पदस्थापित वरीय शिक्षक श्री प्रदीप प्रभाकर को प्रखण्ड वार्ड सदस्य संघ सचिव सह विद्यालय शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष डब्लू पंडित ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया।
श्री पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के वरीय शिक्षक श्री प्रदीप प्रभाकर जी का बच्चों के साथ काफि मित्रवत संबंध है। यह हमेशा अपने कार्यों के प्रति सजक देखे है। विद्यालय में पिछले 16 वर्षों से काफी सार्थक सरहानीय प्रयास करते आ रहे है। यह इमानदारीपूर्वक अपने विद्यालय के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते आ रहे हैं। इनके कार्यशैली की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है । इनके कार्यशैली से अन्य शिक्षकों को भी सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा अगर इस विद्यालय के और भी शिक्षक अपने कार्यों को एवं दायित्वों को इमानदारी पूर्वक निभाते हुए बच्चों के प्रति समर्पित रहेंगे तो आगामी भविष्य में भी उन्हें सम्मानित किया जाएगा।