पटना | अनूप नारायण [Edited by: Sushant] :
एनडीए का झगड़ा फिलहाल खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। जेडीयू और बीजेपी नेताओं के बीच भिड़ंत का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पूर्व ही सीएम नीतीश कुमार को बिहार की गद्दी छोड़ केंद्र की राजनीति करने की सलाह देने वाले भाजपा एमएलसी संजय पासवान ने एक बार फिर से नीतीश पर हमला बोला है। संजय पासवान के निशाने पर इस बार केवल नीतीश ही नहीं बल्कि रामविलास पासवान का कुनबा भी है।
संजय पासवान ने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व की परवाह किए बगैर नीतीश कुमार पर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला है। भाजपा एमएलसी ने कहा है कि आजकल गद्दी पर बैठने वाले लोग उसे छोड़ने का नाम नहीं लेते। अगर हटने की सलाह दो तो देख लेने की धमकी दी जाती है। मौजूदा राजनीति में नेता की नजर में जनता और जनप्रतिनिधियों से ज्यादा बड़े अधिकारी बन गए हैं। संजय पासवान ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ लोग घमंड में चूर है कि हम ही बिहार चला रहे हैं। संजय पासवान ने इस बार केवल नीतीश पर ही निशाना नहीं साधा है बल्कि भाजपा की सहयोगी लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के कुनबे पर भी जमकर भड़ास निकाली है। संजय पासवान ने कहा है कि पिता-भाई से लेकर बेटे तक सभी एक ही सदन में मौजूद हैं, यह परिवारवाद की पराकाष्ठा है। संजय पासवान ने कहा है कि जात के नाम पर राजनीति करने वाले परिवारवाद पर आकर ठहर गए हैं। रामविलास पासवान जैसे लोगों की राजनीति परिवार, कारोबार और श्रृंगार बनकर रह गया है।
बता दें कि कल ही सीएम नीतीश कुमार ने यह दावा किया था कि एनडीए में कोई झगड़ा नहीं है, मिलकर 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और हम 200 से अधिक सीटें जीतेंगे। इसके बावजूद आज बीजेपी फायरब्रांड नेता एमएलसी सच्चिदानंद राय ने बड़ा बम फोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि जदयू भाजपा को नसीहत न दें।
भाजपा के बदौलत ही 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 16 सीटें आयी है। विद्यापति भवन में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी एमएलसी ने कहा कि हम पार्टी के नेता संजय पासवान के बयान का समर्थन करते हैं। नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के बदौलत ही जदयू लोकसभा चुनाव मे 16 सीटें जीत पाई है।






