चकाई : प्रभात फेरी से किया आयुष्मान भारत पखवाड़े का शुभारंभ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 16 सितंबर 2019

चकाई : प्रभात फेरी से किया आयुष्मान भारत पखवाड़े का शुभारंभ

(चकाई/सुधीर कुमार) :-
आयुष्मान भारत पखवाड़े के शुभारंभ अवसर पर सोमवार को प्रभारी डॉ. रमेश प्रसाद के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी अस्पताल से निकलर पूरे चकाई बाजार,जयप्रकाश चौक, चकाई मोड़,प्रखंड कार्यालय होते हुए वापस अस्पताल आकर फेरी को समाप्त किया गया। 


प्रभात फेरी में शामिल लोगों ने अपने हाथों में आयुष्मान भारत योजना के बैनर उठाए हुए थे। इस पर आयुष्मान भारत योजना को लेकर हर तरह की जानकारी लिखी गई थी। प्रभारी डॉक्टर रमेश प्रसाद ने बताया कि आयुष्मान भारत पखवाड़ा 15 सितंबर से शुरू हुआ है और यह 30 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन आरोग्य योजना को लांच किया गया है। इस योजना को आयुष्मान भारत के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत सलाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। लाभार्थी परिवार इस योजना से जुड़कर सरकारी और निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक रमेश पांडेय,प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुनील प्रसाद,मोनेटर मनोरंजन कुमार, महिला पर्यवेक्षक संजू कुमारी, मंजू कुमारी, एएनएम,आशा,आंगनबाड़ी सेविका एवं स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।

Post Top Ad -