Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : पुलिया पर पानी का कब्जा, प्रखंड मुख्यालय से टूट रहा है सम्पर्क

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-

पिछले 96 घंटे की लगतार बारिश ने जन-जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। लगातार बारिश होने के कारण उलाई नदी में आई उफान से गिद्धौर-जमुई बायपास सड़क पर जखराज स्थान के समीप पुलिया के उपर से पानी के तेज बहाव से आधा दर्जन गांवों का आवागमन बाधित हो गया है।


 उलाई नदी में बाढ़ आने से पुलिया के ऊपर से लगभग चार फीट पानी का तेज धार बहने लगा है जिसके कारण गिद्धौर-जमुई बायपास मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। इस प्रखंड के खड़हुआ, कोल्हुआ, कुमरडीह, दाबिल, गरसंडा एवं कहरडीह समेंत कई अन्य गांवों का प्रखंड मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है। ग्रामीणों द्वारा पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की भी आशंका जतायी जा रही हैं। बल्कि नदी में जलस्तर बढ़ जाने से पुलिया के पास कभी भी कोई अनहोनी घटना हो सकती है। 


वैसे स्थानीय प्रशासन की ओर से राहगीरों एवं ग्रामीणों की सहायता को लेकर अब तक कुछ भी व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि वहां के ग्रामीणों द्वारा इस बाढ़ के भयावह स्थिति की सूचना स्थानीय प्रशासन को दिया चुका है। पुलिया पर पानी का कब्जा रहने से प्रखंड मुख्यालय आने लिए 5 किलोमीटर घुमावदार रास्ते का प्रयोग करने को मजबूर हैं।