झाझा : प्रखंड में दो पहिया, चार पहिया वाहन चोरी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। डीएसपी कैम्पस से महज 100 मीटर की दूरी पर दैनिक अखबार हिंदुस्तान के पत्रकार शंकर सिंह के घर के सामने लगे बाइक (नंबर BR 46 B 9973) की चोरी कर ली। बता दें कि जुलाई महीने से लेकर अब तक झाझा में दर्जनों वाहनों की चोरी हुई है।
वहीं दूसरी ओर बीती रात मॉडल स्कूल झाझा के संचालक प्रवीण कुमार के घर के सामने लगा चार पहिया ऐरिस वाहन (नम्बर BR 53A 5897 और इंजन नम्बर G 600 W 111 53 D 8131234) जब अगली सुबह दिखाई नहीं पड़ा तब स्कूल के संचालक द्वारा घंटों तक अपने वाहन की खोजबीन करने के बाद पता चला कि नागी डैम के निकट सड़क किनारे एक गाड़ी खड़ी पाई गई है। जब वाहन मालिक उस जगह पर गए तो देखा कि उनके ही स्कूल का वाहन है। गाड़ी की स्थिति देखने पर पाया गया कि कीमती सामान जैसे इंजन, बैट्री, गियरबॉक्स, पंखा इत्यादि सामान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है और गाड़ी को लावारिस अवस्था में छोड़ दिया गया है।
घटना की सूचना पहले मौखिक रूप से थानाध्यक्ष को दी गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष दलजीत झा ने अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और वाहन मालिक से लिखित आवेदन लिया और चोरों पर कार्यवाही करने की बात कही।
[Edited by: Sushant]
इनपुट : शक्ति प्रसाद शर्मा
इनपुट : शक्ति प्रसाद शर्मा