गिद्धौर : गणेश चतुर्थी पर प्रतिमा स्थापित कर हुई पूजा, भगवान को लगे लड्डू के भोग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 2 सितंबर 2019

गिद्धौर : गणेश चतुर्थी पर प्रतिमा स्थापित कर हुई पूजा, भगवान को लगे लड्डू के भोग

गिद्धौर [सुशांत] :
प्रथम पूज्य विघ्नहरण भगवान गणेश की आराधना दिवस गणेश चतुर्थी को लेकर काफी चहल-पहल का माहौल है। इस अवसर पर सोमवार को गिद्धौर स्थित बाबा बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में बाबा बूढ़ानाथ क्रिकेट क्लब द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा पंडाल पहुंचे और वहां भगवान गणेश की पूजा की। साथ ही उन्हें फल-फूल, नैवेद्य, लड्डू एवं मोदक का भोग लगाया गया।

पूजा कार्यक्रम पंडित विनय कुमार झा उर्फ कर्पूरी झा ने संपन्न कराया। इस मौके पर बाबा बूढ़ानाथ क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष वैभव उर्फ मोनू ने बताया कि विगत कई वर्षों से यहां गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन सार्वजनिक सहयोग से होता है।
बता दें कि इस वर्ष की प्रतिमा काफी भव्य है। जिसे श्याम आर्ट द्वारा बनाया गया है।

आयोजन समिति के सचिव कन्हैया कुमार ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन गुरुवार को गिद्धौर के त्रिपुर सुंदरी तालाब में किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष सोनू सागर, नीतीश कुमार, राहुल राज, अक्षय कुमार, रितिक कुमार, अमित, रवि वर्णवाल, राज, रंजन कुमार, करण कुमार, बंटी कुमार, विकास कुमार गुप्ता, राहुल वर्णवाल अपना सहयोग दे रहे हैं।

Post Top Ad -