[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
गिद्धौर प्रखंड के गंगरा स्थित बाबा कोकिलचंद मंदिर के पक्कीकरण का कार्य तेजी से जारी है। मंदिर के निर्माण में स्थानीय ग्रामीण व आम जन अपना नि: स्वार्थ योगदान दे रहे हैं। गंगरा के मंदिर ढलाई में भी सहयोग कर रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीण और समाज के लोग श्रमदान कर इस ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण कर रहे हैं। मंदिर के पक्कीकरण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे बाबा कोकिलचंद विचारमंच के संयोजक चुनचुन कुमार ने बताया कि समयांतराल पर ग्रामीण व कुछ गणमान्य लोग सहायता राशि देकर बाबा कोकिलचंद मंदिर के पक्कीकरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।