जमुई : के. के. एम. कॉलेज में विद्यार्थियों की समस्याओं को ले एबीवीपी ने दिया एकदिवसीय धरना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 21 सितंबर 2019

जमुई : के. के. एम. कॉलेज में विद्यार्थियों की समस्याओं को ले एबीवीपी ने दिया एकदिवसीय धरना

जमुई [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जमुई इकाई द्वारा शनिवार को के. के. एम. कॉलेज परिसर में नगर मंत्री राहुल सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। जिला प्रमुख राजीव रंजन ने धरना को संबोधित करते हुए कॉलेज और मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि कॉलेज में व्याप्त समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, वहीं प्राचार्य और कुलपति सोये हुए है।

देखें वीडियो >> 


वहीं एबीवीपी के विभाग संयोजक एवं मुंगेर यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य शैलेश भारद्वाज ने कहा कि यदि कॉलेज की समस्यायें पंद्रह दिन में समाप्त नहीं हुई तो अभाविप उग्र आंदोलन करेगी। पूरे विश्वविद्यालय में आज एबीवीपी के द्वारा धरना दिया गया है। सभी कॉलेजों के अलग-अलग अपनी-अपनी मांगें हैं। जितनी भी मांगें हैं सभी छात्रों से संबंधित हैं। अगर इन सभी मांगो को कॉलेज प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय का भी घेराव किया जायेगा।
वहीं नगर अध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि एबीवीपी की मांगों में मुख्य रूप से पीजी, बी.कॉम के साथ अन्य विषयों की पढ़ाई इसी सत्र में प्रांरभ करने, शिक्षकों की कमी को दूर करने, पानी की व्यवस्था करने, कॉलेज के सौंदर्यीकरण सहित 10 मांगें शामिल हैं। 
एकदिवसीय धरना में महासचिव आलोक राज, बरहट नगर मंत्री मनीष भारती, सोनो नगर मंत्री विकास यादव, सत्यम कुमार, करण साह, मिथुन कुमार, सनी कुमार, रतन सिंह, शुभम कुमार ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर कुंदन यादव, गुलाब सिंह, कुमोद सिंह, रोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post Top Ad -