【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
झाझा प्रखंड क्षेत्र से सात निश्चय योजना के तहत नाली बनाने में अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आया है। मामला बोड़वा पंचायत के बखौरीबथान स्थित वार्ड संख्या 9 का है। जहां सरकारी योजना के तहत नाली का कार्य चल रहा है, जिसमें कथित तौर पर पूर्णरूपेण अनियमितता बरती जा रही है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए ग्रामीण राजीव रंजन, अर्जुन यादव, दीप नारायण यादव, विशेश्वर यादव, रूपा कुमारी, आदि ने बताया कि वार्ड में सरकारी योजना को सदैव इसी रूप से किया जाता रहा है। जब ग्रामीण जेई घनश्याम सिंह से पूछते हैं तो कुछ भी जवाब देने में असमर्थता जताते हैं। इसमें वार्ड सचिव और उप-मुखिया की भी संलिप्तता बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि नाली कार्य में 5 इंच का दीवार दिया गया है जिससे पीसीसी का कार्य हो रहा है। प्रखंड के अधिकारी को भी सूचना देने पर फर्क नहीं पड़ रहा।
इधर, उक्त ग्रामीणों ने कथित रूप से अनियमितता बरतने की शिकायत जमुई डीएम धर्मेन्द्र कुमार को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन के माध्यम से करते हुए जांच की मांग की है।