पटना : स्मृति ईरानी के पोर्ट्रेट को फाइनल टच दे रहे राज चित्रकार, 400 वर्षों तक रहेगा सुरक्षित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 1 अगस्त 2019

पटना : स्मृति ईरानी के पोर्ट्रेट को फाइनल टच दे रहे राज चित्रकार, 400 वर्षों तक रहेगा सुरक्षित


पटना | अनूप नारायण :
पटना के सुमति पैलेस अवस्थित आरएफएस डिज़ाइन स्टुडिओ में प्रो. राज चित्रकार इन दिनों भाजपा की कद्दावर नेता एवं कैबिनेट मिनिस्टर स्मृति ईरानी के पोर्ट्रैट को फाइनल टच दे रहे हैं।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के उपरांत अमेठी में हुई एक कार्यकर्ता क़ी हत्या के बाद दिल्ली से आकर शव क़ो कन्धा देना राज चित्रकार के भावुक मन को छू गया. स्मृति ईरानी की संवेदना, त्वरित निर्णय और साहस को प्रदर्शित करता यह चित्र जल्दी ही उन्हें उपहार स्वरूप भेंट किया जाना है. स्मृति ईरानी के इस भाव क़ो कलाकार मन ने अपनी पैंटिंग में उकेरा है. इस पेंटिंग को 400 वर्ष तक सुरक्षित रखा जा सकता है. स्मृति ईरानी जल्दी ही एक कार्यक्रम में पटना आनेवाली हैं. प्रो. राज चित्रकार अपनी यह कलाकृति उन्हें भेंट करेंगे.

Post Top Ad -