सोनो : शिक्षक संघ ने प्रखंड मुख्यालय में अपने मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 3 अगस्त 2019

सोनो : शिक्षक संघ ने प्रखंड मुख्यालय में अपने मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

सोनो (न्यूज़ नेटवर्क) :-

शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड शिक्षक संघ ने अपनी मांगें को धरना प्रदर्शन और प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। बिहार सरकार के शिक्षकों के प्रति उदासीनता के कारण सम्पूर्ण बिहार में शिक्षकों की प्रखंड मुख्यालय में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है।


 शिक्षकों की माँगे है कि नियोजित शिक्षक को पुराने शिक्षक की तरह वेतनमान दिया जाय। पुराने शिक्षकों की तरह की भांति सेवाशर्त नियोजन इकाई से बाहर स्थानांतरण की सुविधा उपलब्ध किया जाय,पेंशन योजना की सुविधा उपलब्ध कराया जाय,झुठा मुकदमा मे फंसाया गया शिक्षकों को वापस लिया जाय ,वेतन निर्धारण की विसंगति को दुर किया जाय,पूर्व की भांति मृत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति किया जाय।शिक्षकों को बीमा करके उसके लाभ उपलब्ध कराने की बात की है। 


इस अवसर पर प्रखंड शिक्षक संध के अध्यक्ष लखन मंडल ,धर्मेंद्र कुमार सिंह, विनय कुमार दास, सुनील कुमार दास,शशिकांत साह,प्रणव शेखर, वीपिन कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह, पवन कुमार, विष्णुदेव दास, सुनीता कुमारी, उमा कुमारी, विनीता कुमारी, सुधा कुमारी, लीना प्रिया, मंजुवाला सिंह, कपीलदेव माथुरी ,ओमप्रकाश यादव, नंदकिशोर यादव, अरूण कुमार गुप्ता, दिनेश दास, नकुल यादव, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Post Top Ad -