पटना (अनूप नारायण) :
बोरिंग कैनाल रोड स्थित यूरोकिड्स इंटरनेशनल प्रीस्कूल में बुधवार 14 अगस्त को प्री इंडिपेंडेंस डे एवं रक्षा बंधन का आयोजन स्कूल के प्रांगण में किया गया । इन दोनों त्योहारों को छोटे - छोटे बच्चों ने बड़े हीं धूमधाम के साथ मनाया । इस अवसर पर फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे कई स्वतंत्रता सेनानियों के भेष - भूषा में नजर आए ।
साथ हीं कई बच्चे भारत माता, झांसी की रानी, भगत सिंह, गाँधी जी, नेहरू जी, पुलिस, आर्मी के भी रूप में नजर आए । सभी बच्चे इन परिधानों में आकर्षक लग रहे थे । हम होंगे कामयाब, ए मेरे वतन के लोगों, देश रंगीला - रंगीला जैसे गानों पर अपनी प्रस्तुति देकर बच्चों ने नृत्य व गीत के माध्यम से शहीदों को नमन किया ।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपने द्वारा बनाये गए राखी को एक - दूसरे के कलाई पर बांधकर व मिठाई खिलाकर इस पावन त्योहार को बहुत ही खुशी के साथ मनाया । कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल की निदेशिका संध्या कुमारी ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तार से बताया साथ ही राखी के महत्व को भी समझाया ।
वहीँ स्कूल की प्राचार्या नताशा ने कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों एवं कर्मचारियों को जलेबियाँ दी । स्कूल की शिक्षिका रिम्सी व सोनाली ने बच्चों को राखी बनाने एवं स्कूल को सजाने में मदद की ।
Social Plugin