अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-
प्रखंड कार्यालय में लोगों से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर आरटीपीएस कार्यपालक सहायक मनीष कुमार के द्वारा नाजायज पैसे की मांग की जा रही है।
आवेदक कौशल्या कुमारी , सुबोध कुमार, राजु कुमार आदि ने बताया कि आरटीपीएस काउंटर पर मैं एवं बहन के लिए जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। जब मैं जन्म प्रमाण पत्र के लिए गया तो कार्यपालक सहायक मनीष कुमार के द्वारा 600/- रूपया देने के बाद ही प्रमाण देने की बात कही गयी।
आवेदक ने बताया कि पैसा नहीं देने पर मुझे 15 दिन से रोज लौटा दिया जा रहा है। जब इस बाबत आवेदक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी शिकायत की तो कार्यपालक सहायक को जन्म प्रमाण पत्र अविलंब देने की बात कहकर कड़ी फटकार लगाई। कई आवेदकों ने बताया कि कार्यपालक सहायक बिना पैसा लिये किसी को भी जन्म प्रमाण पत्र देना मुनासिब नही समझते।
बता दे, किसी भी विद्यालय में छात्रों को नामांकन कराने व अन्य कार्यों में जन्म प्रमाण पत्र एक कानूनी दस्तावेज के रूप में पेश किए जाते हैं, परन्तु स्थानीय कार्यपालक सहायक की मनमानी का आलम यह है कि नाजायज पैसे देने पर आवेदक को तुरंत प्रमाण पत्र दे दिया जाता है। जो आवेदक पैसा नही देते उसे काफी दिनों तक बेवजह परेशान किया जाता है।
एसडीओ लखींद्र पासवान ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है, जांच कर दोषी कर्मी पर कारवाई की जाएगी।
एसडीओ लखींद्र पासवान ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है, जांच कर दोषी कर्मी पर कारवाई की जाएगी।