मलयपुर : शराब छोड़ तस्कर हुआ फरार, गश्ती के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

मलयपुर : शराब छोड़ तस्कर हुआ फरार, गश्ती के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी

[बरहट (जमुई) | कुमार विश्वजीत सिंह] :-

गस्ती के दौरान शुक्रवार की सुबह मलयपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंजन नदी के समीप में एक बोरे में रखा कुल 66 बोतल जिसमें 27 शीशी 375 एम एल का और 39 शीशी 180 एम  एल का बरामद किया,जबकि पुलिस को देख कर दो अज्ञात तस्कर मोटरसाइकिल से फरार हो गया।


 मलयपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक से शराब लेकर दो युवक मलयपुर बस्ती की ओर जा रहा है सूचना के बाद गश्ती वाहन को मलयपुर जमुई मुख्य मार्ग के समीप भेजा गया जैसे ही गश्ती वाहन आजंन नदी के पुल पर पहुंची तो गश्ती वाहन को देख बोरे में बंद शराब को छोड़ कर दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से भागने में कामयाब हो गया, हालांकि कुछ दूर तक गश्ती वाहन द्वारा शराब तस्कर का पीछा किया गया लेकिन शराब तस्कर भागने में कामयाब रहा। उन्होंने बताया कि फिलहाल दो अज्ञात तस्कर पर मुकदमा किया गया है, तस्कर की शिनाख्त के लिए जांच की जा रही है।

Post Top Ad