गिद्धौर : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35A हटाये जाने पर ABVP कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 5 अगस्त 2019

गिद्धौर : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35A हटाये जाने पर ABVP कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

गिद्धौर [सुशान्त सिन्हा] :
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार को ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35A को हटा दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद राष्ट्रपति ने भी अधिसूचना जारी कर दी।
अब से कश्मीर का अलग संविधान एवं झंडा न होकर वहाँ भी भारतीय संविधान लागू होगा और वहाँ भी राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया जाएगा।

इस ऐतिहासिक निर्णय के बाद देशभर में उत्साह और जश्न का माहौल शुरू हो गया। गिद्धौर में भी एबीवीपी के युवा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी का इज़हार किया। गिद्धौर के लॉर्ड मिंटो टावर चौक परिसर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े। हाथों में तिरंगा लिए सब प्रसन्नचित नजर आए।
इस दौरान एबीवीपी के आशुतोष वैभव, शुभम सिंह, सोनू सागर, रणबीर राव, राज रंजन, रवि बर्णवाल, सनी गुप्ता, छोटू कुमार, विशाल केशरी, वैभव विभु, प्रियांशु गुप्ता, सोनू रावत, सचिन कुमार के अलावा दर्जनों युवा एवं छात्रों ने खुशी का इज़हार किया और नरेंद्र मोदी सरकार को इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद दिया।

Post Top Ad -