लक्ष्मीपुर (प्रवीण कुमार मंडल) :- Edited by- Abhishek.
सोमवार की अहले सुबह लक्ष्मीपुर के दिग्घी गांव में कुदरत का एक अजीब करिश्मा देखा गया।
दिग्घी निवासी बीरेंद्र पंडित के गाय ने एक साथ दो बच्चे को जन्म दिया। स्थानीय ग्रामीणों को हैरान करने वाली बात ये थी कि सावन के पवित्र महीने में सोमवार के दिन एक साथ दो अजीब बछड़े को जन्म दिया जिसमें से एक सफेद दूसरा काला। इनमें से एक नर है तो दूसरा मादा। स्थानीय ग्रामीण इसे कुदरती करिश्मा समझ रहे हैं।
दिग्घी निवासी बीरेंद्र पंडित के गाय ने एक साथ दो बच्चे को जन्म दिया। स्थानीय ग्रामीणों को हैरान करने वाली बात ये थी कि सावन के पवित्र महीने में सोमवार के दिन एक साथ दो अजीब बछड़े को जन्म दिया जिसमें से एक सफेद दूसरा काला। इनमें से एक नर है तो दूसरा मादा। स्थानीय ग्रामीण इसे कुदरती करिश्मा समझ रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि जन्म के समय इनके शरीर के बनावट ने सबको अचम्भित कर दिया। इस करिश्माई नजारे को देखने के लिए आसपास के गाँव व अड़ोस-पडोस से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।