ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

दोषियों की हो अविलंब गिरफ्तारी तथा मृतक के परिजनों को मिले 10 लाख का मुआवजा : प्रो. बी. के. सिंह


पटना [अनूप नारायण] :
दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में जदयू के संभावित प्रत्याशी प्रोफ़ेसर बीके सिंह ने एक बयान जारी कर दरौदा में हुई युवक की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी साथ ही साथ मृतक के परिजनों को दस लाख अनुग्रह राशि देने की भी मांग शासन प्रशासन से की है। प्रोफेसर बीके सिंह ने बताया कि मृतक अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था उसके पूरे परिवार का जीविकोपार्जन उसी पर आधारित था। युवक की हत्या में शामिल दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलवाने के लिए वह  प्रशासनिक पदाधिकारियों से भी बात करेंगे. 

ज्ञात हो कि दरौंदा (सीवान)  थाना क्षेत्र के हाथोपुर गांव में सोमवार को 80 हजार रुपये के लिए पट्टीदारों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी़  मृतक की पहचान हाथोपुर निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है़   परिजनों ने बताया कि सुबह राकेश कुमार शाही सफाई कर रहा था, तभी रवींद्र राय व धर्मेंद्र राय अन्य व्यक्ति के साथ राकेश के दरवाजे पर पहुंचे. इसके बाद राकेश कुमार शाही को कमरे में ले गये. अचानक कमरे से गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े. परिजनों ने बताया जाता है कि राकेश कुमार शाही गांव निवासी रवींद्र के साथ आंगनबाड़ी का ड्रेस बेचने का कारोबार करता था. 80 हजार के लिए राकेश की जान चली गयी.