15 दिसम्बर को बिहार-झारखण्ड युवा महोत्सव 2019, कार्यक्रम की पूरी जानकारी यहाँ जानें - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

15 दिसम्बर को बिहार-झारखण्ड युवा महोत्सव 2019, कार्यक्रम की पूरी जानकारी यहाँ जानें



पटना | अनूप नारायण :
आगामी 15 दिसम्बर पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने जा रहा है " बिहार झारखण्ड युवा महोत्सव " । जिसमें सूबे के सभी 38 ज़िले एवं झारखण्ड के भी सभी 24 जिले के युवाओं का जमावड़ा होगा । आयोजक संस्था "चाँद" के संस्थापक प्रोफेसर देबज्योति मुखर्जी जो की इस कार्यक्रम के आह्वाहक हैं का कहना है की एक लाख से उपर की संख्यां में युवा इस महान कार्यक्रम में भाग लेंगे । इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जगाना है । देश विदेश से नामचीन हस्तियां उक्तदिन उपस्थित युवाओं को मोटिवेट करेंगे तथा लाइफस्किल्स की ट्रेनिंग भी देंगे । गौरतलब है कि पीछले साल " चाँद " भागलपुर में 25 हजार युवाओं को लेकर " अंग युवा महोत्सव " का सफल आयोजन किया था । अगर प्रोफेसर मुखर्जी सही कह रहें हैं  तो यह सूबे का अब तक का सबसे बड़ा गैर राजनैतिक, गैर धार्मिक और गैर जातीय भीड़ होगा जो केवल देशप्रेम और आत्मोन्नति के लिए जमा हुआ हो । यह एक अनोखा और अभूतपूर्व कार्यक्रम होगा ।
इतने बड़े कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 31 सदस्यीय आयोजक मंडली का गठन किया गया है -
आह्वाहक : प्रो डा देबज्योति मुखर्जी
मुख्य संरक्षक : श्री सिद्धार्थ राय ( पटना )
बिहार संरक्षक : गुड्डू बाबा ( पटना )
झारखण्ड संरक्षक : श्री आलोक कुमार तिवारी ( राँची)
मुख्य संयोजक : श्री शशीश कुमार तिवारी
मुख्य प्रवक्ता : सैयद निसातुर रहमान
बिहार प्रवक्ता : श्री अनुराग दांगी
झारखण्ड प्रवक्ता : श्री प्रशांत ओझा ।
इनको छोड़ कर 10 संयोजक और 13 प्रमंडलीय संयोजक का भी चयन किया गया है ।

देबज्योति मुखर्जी देश के जानेमाने उद्यमिता प्रशिक्षण तथा जीवनोपयोगी शिक्षक हैं । सामाजिक गतिविधि इनकी पहचान है । आजतक 500 रिक्शाचालक को यह रिक्शामालिक बना चुके हैं,  3500 से भी ज्यादा उद्यमि खड़ा किए हैं और लगभग उतने ही आदमीं को नौकरी दिला चुके हैं । आज देश को आगे बढाने के लिए देबज्योति जो काम कर रहें हैं,  वह सही में काबिले-तारीफ हैं । हम उनके सफलता की कामना करते हैं ।

Post Top Ad -