[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शुक्रवार को प्लस टू हाई स्कूल चुआ में सेल्फी विद केंपस चलाया गया। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्लस टू हाई स्कूल का इकाई गठन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई नीरज कुमार ने की।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी संतोष राणा ने बताया कि इस बार जिले की सदस्यता 10,000 से अधिक होगी। दसों प्रखंड में अपना कार्य और इकाई होगा। मांगोबंदर अध्यक्ष रामानंद जी के द्वारा इकाई की घोषणा की गई।
इस मौके पर कॉलेज प्रमुख वर्षा कुमारी , अनिकेत कुमार , कॉलेज सह प्रमुख डेजी कुमारी , रिन्टू कुमार, कोषाध्यक्ष, शलोनी कुमारी , छोटु कुमार रावत, एसएफडी प्रमुख अंजु कुमारी छात्रा प्रमुख जुली कुमारी , मुन्ना कुमार, मीडिया प्रभारी राजा जयसवाल, कार्यालय मंत्री, नीलम कुमारी, कुणाल कुमार, खेल मंत्री सन्जना कुमारी, संजीत कुमार , शोसल मिडिया प्रभारी अमन कुमार , प्रवीण कुमार आदि एवीबीपी कार्यकर्ता उपस्थित थे।