देशभक्ति की प्रथम पाठशाला है एबीवीपी : अमित


जमुई [सुशांत सिन्हा] :

मंगलवार को जमुई के के. के. एम. कॉलेज में एबीवीपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें सम्मिलित होते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संगठन मंत्री अमित कुमार छोटी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिर्फ एक छात्र संगठन नही है और ना ही सिर्फ छात्रों के लिए काम सिर्फ करती है. बल्की देश के हर समस्या से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहती है.

युवा साथियों के बदौलत एबीवीपी आतंकवाद, नक्सलवाद, अलगाववाद, घुसपैठ के खिलाफ हमेशा लड़ते आया है और आगे भी लड़ते रहेंगे. विद्यार्थी परिषद के द्वारा हर वर्ष सदस्यता अभियान चलाया जाता है और सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जोड़ने का काम करती है.

इसके अलावा एबीवीपी सभी को देशभक्ति सिखाने का काम करती है ताकि कॉलेज कैम्पस और देश मे सकारात्मक माहौल बना रहे.

Promo

Header Ads